लोक निर्माण मंत्री ने क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में तेजी लाने के निर्देश दिए

Avatar photo Spaka News
Spaka News

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न परियोजनाओं की लंबित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) और बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि नाबार्ड के पास विभाग की विभिन्न परियोजनाओं से संबंधित 35 डीपीआर वर्तमान में लंबित हैं। उन्होंने इन लम्बित डीपीआर को शीघ्र मंजूरी देने की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को सभी आवश्यक औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि इन परियोजनाओं पर शीघ्र कार्य आरम्भ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए डीपीआर को शीघ्र मंजूरी प्रदान करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में तेजी आएगी जिससे क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे।

लोक निर्माण मंत्री ने हाल ही में हुई बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत कार्य की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत और सड़कों की बहाली में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. विवेक पठानिया और लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।


Spaka News
Next Post

कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड की राज्य स्तरीय बैठक आज मस्त राम की अध्यक्षता में सम्पन हुई..........

Spaka Newsशिमला-9 अगस्तः हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड की राज्य स्तरीय बैठक आज कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन शिमला में ब्रिगेड के कायकारी अध्यक्ष मस्त राम की अध्यक्षता में सम्पन हुई जिसमें यंग ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने भाग लिया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अनुराग शर्मा बैठक में […]

You May Like