विश्व एड्स दिवस के अवसर पर चिकित्सा अधिकारी शिमला व एड्स कार्यक्रम अधिकारी ( डॉ . सुरेखा ) के सौजन्य से शिमला स्थित सरस्वती पैराडाइज़ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में जिला स्तरीय एड्स जागरुक अभियान के तहत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से आए हुए दो मेहमानों श्रीमती रमिन्द्र मनचंदा ( COUNSELLOR , ICTC ) व डॉ ० दीपा राठौर ( PAYCHOLOGIST ) ने क्रमश एड्स व मानसिक चिकित्सा के बारे में विद्यार्थियों को जानकारियाँ दी श्रीमती रमिन्द्र मनचंदा ने छात्रों को एड्स के प्रति जागरूक किया । उन्होंने एड्स होने के कारणों लक्षणों व उसके बचाव के बारे में जान -कारियाँ प्रदान की । इसके बाद मनो चिकित्सक डॉ . दीपा राठौर ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य ( MENTAL HEALTH ) के बारे में बतलाया कि वह किस प्रकार अपने शरीर को स्वस्थ रखने के साथ – साथ अपने मानसिक स्वास्थ्य को स्वस्थ रख सकते है । एड्स जागरुकता अभि – यान के तहत कक्षा 6,7,8 के विद्यार्थियों के लिए पोस्टर में किंग प्रति -योगिता का आयोजन किया गया । जिसमें कुंजल व कनिष्क को सांत्वना पुरस्कार तथा क्रमशः अनुष्का , तन्वीं व दिव्यांशी को प्रथम ( 500 ) , द्वितीय ( 400 ) , तृतीय ( 300 ) नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई । इसके बाद विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता रैली निकाली । कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रधानाचार्य श्री मनदीप राणा ने डॉ ० रीता राठौर , श्रीमती रमिन्द्र मनचंदा व डॉ ० राकेश रोशन भारद्वाज का धन्यवाद किया ।
आज का राशिफल 2 दिसंबर 2021, Aaj Ka Rashifal 2 December 2021: 2 दिसंबर को सूर्य की तरह चमकेगा इन राशियों का भाग्य.........
Wed Dec 1 , 2021