प्रदेश में संस्कृत की पढ़ाई तीसरी कक्षा से शुरू करवाने की तैयारियों पर प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने खाका तैयार कर लिया है। आगामी शैक्षणिक सत्र से तीसरी कक्षा से संस्कृत की पढ़ाई होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड तीसरी से पांचवीं कक्षा के लिए एक ही किताब शुरू करेगा। इस दौरान एक ही किताब में अलग-अलग विषय होंगे, जिन्हें कक्षा के हिसाब से पढ़ाया जाएगा। हालांकि संस्कृत विषय की अंतिम परीक्षा पांचवी कक्षा में होगी, लेकिन तीसरी और चौथी कक्षा में इस विषय की मॉनिटरिंग को लेकर विद्यार्थियों के टेस्ट जरुर लिए जाएंगे। बोर्ड की मानें तो जनवरी महीने तक संस्कृत विषय की पुस्तक को जारी कर दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र में तीसरी कक्षा से संस्कृत पढ़ाई शुरू करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जनवरी महीने तक संस्कृत विषय पर पुस्तक जारी करने की तैयारी है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने सोमवार को हिमालयन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुबाड़ी जिला चम्बा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान परीक्षाएं सुचारु रुप से जारी थी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में शिक्षकों से बातचीत की गई।