हिमाचल : गरीब पिता ने मांगी मदद ,पेड़ से गिरकर 15 वर्षीय बेटा हुआ अपाहिज ………….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश में एक पिता ने अपने 15 वर्षीय अपाहिज बेटे के इलाज के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मदद की गुहार लगाई है। इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
बता दें कि कांगडा जिले के नूरपुर उपमंडल के तहत पड़ती पंचायत लोहार पुरा के गांव नीरा में एक 15 वर्षीय आदित्य 5 महीने पहले पेड़ से नीचे गिर गया था। इस घटना में बच्चे की स्पाइनल कार्ड फ्रैक्चर होने के कारण युवक अपाहिज हो गया। इतनी कम उम्र में ही वे अपना जीवन बैड पर व्यतीत करने के लिए मजबूर हो गया है। 
अपने बेटे के लिए मदद की गुहार लगाते हुए पिता रोशन लाल ने वीडियो के माध्यम से बताया कि उनका परिवार इतना समर्थ नहीं है कि वह बेटे का इलाज करवा सके। उनका परिवार गरीब परिवार से संबंध रखता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे अबतक अपने बेटे के इलाज के लिए 15 लाख रुपए खर्च कर चुके हैं, लेकिन अब वे बेटे का इलाज कराने में असमर्थ हैं। 
टांगों के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है 
उन्होंने कहा कि 15 वर्षीय आदित्य की टांगों के निचले हिस्से ने काम करना बंद कर दिया है। जिस वजह से वह बेड पर वैसे का वैसा ही पड़ा हुआ है। इस मामले के संबंध में पंचायत प्रधान कृष्ण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वो अपने स्तर पर भी बच्चे की मदद करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से भी मदद की उम्मीद है। 
उनका कहना है कि अगर बच्चे के इलाज के लिए कोई विशेषज्ञ मिल जाए तो इससे बेहतर ओर कुछ नहीं हो सकता। इतना ही नहीं पंचायत प्रधान ने बताया कि वो व्यक्तिगत तौर पर परिवार की पूरी स्थिति का आंकलन कर चुके हैं। इसके बाद ही इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि मदद से ही आदित्य का इलाज हो सकता है। 
आप सभी भी आदित्य की मदद कर सकते हैं। इसके लिए आपसे जितना बन सकता है आप उतने पैसे नीचे दिए गए अकांट नंबर पर भेज सकते हैं। आपकी इस छोटी सी मदद से आदित्य एक बार फिर अपने पैरों पर चल सकता है। 

आदित्य की अकाउंट डिटेल्स – 

Account holder name : Roshan singh 
Account Number : 87981700007027 
Ifsc code : PUNB0HPGB04  
Name of bank : Himachal Pradesh gramin bank


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल में शीतकालीन स्कूलों में बोर्ड परीक्षाएं दिसम्बर में, परीक्षा परिणाम के आधार पर बच्चे होंगे अगली कक्षा में, पढ़े पूरी खबर.........

Spaka Newsशिमला : हिमाचल प्रदेश के सभी शीतकालीन स्कूलों में बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं अगले महीने यानी दिसम्बर माह में होगी। इस बार तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं होंगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पहले प्रावधान को प्रदेश में इसी सत्र से हिमाचल प्रदेश सरकार लागू करने जा […]

You May Like