हिमाचल पुलिस ने 15 घंटों में सुलझाई हरीश मर्डर केस की गुत्थी,गांव के ही निकले 4 हत्यारे

Avatar photo Spaka News
Spaka News

कुल्लू : गड़सा घाटी के शौंडाधार में युवक के हत्या का मामला पुलिस ने 15 घंटों के भीतर सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार (Arrest)किया है। हत्यारोपियों से पूछताछ की जारी है। चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा।जानकारी के मुताबिक चारों युवक घटना की रात मृतक युवक के साथ थे। इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें बहस हो गई थी। जिसके कारण मामला इतना बिगड़ गया कि उन्होंने हवाई निवासी 28 वर्षीय हरीश चंद की हत्या कर दी। आरोपियों की पहचान चेत राम (23) पुत्र गेहरू राम निवासी मरोह, राकेश पुत्र टिकम राम फोट, हीरा लाल (34) पुत्र निमल राम, चेतराम (30) पुत्र सूरत राम हवाई के रूप में हुई है।

उधर, एसपी साक्षी वर्मा (SP Sakshi Verma) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


Spaka News
Next Post

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा 3 नवम्बर, 2023 को शिमला से जारी संयुक्त प्रेस वक्तव्य

Spaka Newsभाजपा नेताओं की वजह से नहीं मिल रहे क्लेम के 4950 करोड़ रुपये प्रदेश सरकार 9900 करोड़ रुपये का संशोधित नोट तक केंद्र सरकार को भेज चुकी उप-मुख्यमंत्री व कैबिनेट मंत्री बोले, प्राकृतिक आपदा का क्लेम केंद्र सरकार से न मिलने के लिए हिमाचल भाजपा दोषी उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री […]

You May Like

Open

Close