Himachal: पुलिस जवानों ने ब्यास में कूद कर बचाई युवक की जान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मंडी: ब्यास नदी में डूब रहे एक व्यक्ति के लिए खाकी फरिश्ता बन गई। ब्यास नदी में डूब रहे युवक को बचाकर मंडी पुलिस के 2 जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। पुलिस जवानों ने बहादुरी और साहस का परिचय देते हुए खुद की जान पर खेलकर युवक की जान बचाई और उसे सुरक्षित बाहर निकाला। बुधवार शाम सदर थाना में सूचना मिली कि भयुलि पुल के नीचे ब्यास नदी में कोई व्यक्ति डूब रहा है। सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी भानु प्रताप व मानक मुख्य आरक्षी सुरेश कुमार मौके पर पहुंच गए। पाया कि एक युवक नदी में डूब रहा है। डूबने वाले व्यक्ति की पहचान योगेश कुमार पुत्र हुक्म चंद निवासी कठवाड (मंडी) के रूप में हुई। मौके पर काफी लोग इकठ्ठा हो गए थे, लेकिन किसी ने भी युवक को बचने की कोशिश नहीं की। इसका कारण शायद यह भी था कि पानी का जलस्तर अधिक था और ठंड के मौसम में पानी उतरना भी मुश्किल था। 

मौके पर पहुंचे पुलिस जवान भानू प्रताप व सुरेश कुमार ने बिना कुछ सोचे, पहले वर्दी उतारी फिर जान की परवाह किए बगैर पानी में कूद गए।  पुलिस जवानों ने कड़ी मशक्क्त के बाद व्यक्ति को सुरक्षित पानी से बहार निकला और तुरंत ही उसे जोनल अस्पताल मंडी पहुंचाया। 

अस्पताल में व्यक्ति की हालत स्थिर बताई जा रही है।  मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि पुलिस जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए जान को जोखिम में डालकर ब्यास नदी में कूद गए और डूब रहे व्यक्ति को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला।  स्थानीय लोगों ने सदर पुलिस की सराहना की और व्यक्ति की जान बचाने के लिए दोनों पुलिस कर्मियों को उचित इनाम व पुलिस पदक की भी मांग की है। 


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

घर से खेतों की ओर निकले व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद , पढ़े पूरी खबर

Spaka Newsहमीरपुर : ग्राम पंचायत गलोड़ खास में घर से खेतों की ओर निकले एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। लिहाजा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात […]

You May Like