हिमाचल : नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई,घर में रेड कर बरामद की अफीम व चिट्टा, एक हिस्ट्री शीटर व अन्य 03 व्यक्ति गिरफ्तार………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : शिमला पुलिस ने इंदर देव @ दानू S/o स्वर्गीय श्री मदन लाल, ग्राम एवं डाकघर माधोलघाट तहसील सुन्नी, जिला शिमला (एच.पी.) और अन्य 03 व्यक्तियों आर/ओ थीओग, करसोग और हरियाणा के साथ 40.26 ग्राम चित्ता/हीरोइन, को गिरफ्तार किया है। 16.35 ग्राम अफीम के साथ रु. 3,67,500/- की नकद कीमत पर टूटीकंडी (ISBT) शिमला। इस संबंध में थाना पश्चिम शिमला (Police Station West Shimla)में मामला FIR No 251/2020 U/S 18, 21 & 29 ND&PS Act दर्ज किया गया है।

उपरोक्त आरोपी इंदर देव @ दानू हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध जिला शिमला, मंडी, सोलन व बिलासपुर में आबकारी अधिनियम के 22 मामले, 17 वन उत्पाद, 04 आर्म्स एसी सहित चोरी व चोरी के मामले सहित कुल 48 मामले दर्ज हैं राजस्थान में एक सहित अन्य मामले। वह एक घोषित अपराधी भी था।

यह ऑपरेशन इस जिले के पीओ सेल एवं साइबर सेल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की चंबा रैली की तैयारियों का जायजा लिया

Spaka Newsमुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चंबा में 13 अक्तूबर, 2022 को चम्बा चौगान में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने चौगान मैदान का दौरा किया और संबंधित अधिकारियों को रैली को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने […]

You May Like