पहाड़ी से मलबा आने से बंद हुई सड़क, शिमला के कार्ट रोड पर थमे वाहनों के पहिए…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कार्ट रोड के पास खासा जाम लगा रहा। जिसके कारण कांग्रेस भवन से शुरू हुई वाहनों की कतारें 103 टनल तक जा पहुंची हैं। जाम लगने से लोगों को दिक्कतों सामना करना पड़ा। हुआ ये कि 2 दिन से हो रही बारिश के कारण घोड़ा अस्पताल के पास पहाड़ी से मलबा आ गया, जिससे कार्ट रोड बाधित हो गया और जाम लग गया। मलबे को सड़क से हटाकर यातायात बहाल किया गया।
सोमवार का दिन होने के चलते वैसे भी शिमला में काफी संख्या में वाहन पहुंचते हैं। 6 से 7 हजार अधिक वाहनों की संख्या शिमला में बढ़ जाती है। जिससे ट्रैफिक बढ़ जाता है और शिमला की सड़कें जाम होना शुरू हो जाती हैं। लेकिन 2 दिन से हो रही बारिश के कारण घोड़ा अस्पताल के पास पहाड़ी से मलबा आ गया, जिससे कार्ट रोड बाधित हो गई। मलबे को साइड करके कार्ट रोड को चालू किया जाएगा।
कार्ट रोड शिमला के महत्वपूर्ण स्थानों को आपस में जोड़ती है। ऐसे में कार्ट राेड शिमला की लाइफ लाइन कही जाती है। इस रोड पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है। शिमला बाईपास से लेकर 103 टनल, रेलवे स्टेशन, विक्ट्री टनल, पुराना बस अड्डा, शिमला की सेंट्रल पार्किंग, टॉलेंड, छोटा शिमला, सचिवालय, संजौली सभी स्टेशन कार्ट रोड किनारे पड़ते हैं।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हिमाचल : एक कार तेज रफ्तार से आई और व्यक्ति को रौंदकर चली गई, हादसे में व्यक्ति की मौत.......

Spaka News जानकारी के अनुसार व्यक्ति सड़क में चल रहा था। इस दौरान एक कार तेज रफ्तार से आई और व्यक्ति को रौंदकर चली गई। घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक फरार हो गई। सड़क में गिरे घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने तेगुबेहड़ अस्पताल में उपचार के लिए […]

You May Like