हिमाचल प्रदेश में चरस और चिट्टे की तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन की कठोर कार्रवाई के बावजूद तस्करों के इरादे कमजोर नहीं पर रहे हैं। आज प्रदेश में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार शिमला, हमीरपुर और ऊना जिला में चिट्टे और चरस के साथ पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। करीब 75.99 ग्राम चिट्टा और 221 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपियों में तीन दिल्ली के युवक, दो मंडी के और एक ऊना जिले के निवासी हैं।
बता दें कि खवारा चौकी शोघी शिमला में नाकाबंदी लगाई हुई थी। पुलिस टीम ने एक हरियाणा नंबर की गाड़ी को जांच के लिए रोका। कार में तरुण दबास पुत्र राकेश दबास निवासी लाडपुर दिल्ली, अंकित पुत्र धर्मवीर निवासी लाडपुर दिल्ली और अमन दबास पुत्र मनोहर निवासी लाडपुर दिल्ली सवार थे।
मुख्यमंत्री ने पारंपरिक मंडयाली लुड्डी तुड़का गीत जारी किया
Mon Jan 24 , 2022