आपदा पीड़ित परिवार से ऐंठ रहा था पटवारी 20 हजार रूपए, विजिलेंस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने नारकंडा पटवार सर्कल के पटवारी राकेश शर्मा के खिलाफ 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। पीड़िता व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया है कि पटवारी मुआवजे की राशि जारी करने की एवज में 20 हजार की रिश्वत लेने की कोशिश कर रहा था।

1.20 लाख मुआवजा जारी करने को मांगी राशि

विजिलेंस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यक्ति रामलाल को सरकार की तरफ से मुआवजे के रूप में 1.20 लाख की राहत राशि जारी की गई थी। इस राशि को पीड़ित परिवार को देने के लिए पटवारी ने उनसे 20 हजार की रिश्वत मांगी। बता दें कि परिवार को यह राशि बरसात में उनका मकान क्षतिग्रस्त होने की वजह से जारी की गई थी।

विजिलेंस के शिमला थाना में दर्ज हुआ मामला

पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ने इंस्पेक्टर चतर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया है, जो इस मामले की जांच करेगी।वहीं विजिलेंस के शिमला थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुख्ता सबूत मिलने के बाद पटवारी को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने पटवारी से पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो के प्रवक्ता ;डीएसपीद्ध अमित शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पटवारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगे हैं। उन्होंने बताया कि विजिलेंस हर पहलू से जांच कर रही है।


Spaka News
Next Post

ब्रह्मकुमारियों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी….

Spaka Newsब्रह्मकुमारी, शिमला शाखा से ब्रह्मकुमारियों ने आज यहां रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की कलाई पर राखी बांधी।मुख्यमंत्री ने उन्हें रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई-बहन के स्नेह एवं परस्पर विश्वास का प्रतीक है और समाज में […]

You May Like