हिमाचल प्रदेश राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंडी जिले की उप तहसील छत्तरी के तहत गुड़ा कंढीधार पटवार सर्किल में तैनात पटवारी राजेश कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी पटवारी ने शिकायतकर्ता से होम लोन लेने के लिए जमीन बंधक करवाने की एवज में 10 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। शिकायकर्ता ने पहली किश्त के रूप में पांच हजार रुपये दे दिए थे। जबकि दूसरी किश्त में तीन हजार रुपये देने की बात बनी थी। दूसरी किश्त की रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने पटवार सर्किल में ही पटवारी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार विभागीय इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर व उनकी टीम को इस संबंध में सूचना मिली थी, जिसमें जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि पटवार सकिल गुड़ा कढ़ीधार (अतिरिक्त कार्यभार) पटवारी राजेश कुमार ने राजस्व संबंधी कार्यों के बदले 10 हजार रुपये की मांग की थी। इस पर उसने बीते 4 जुलाई को आरोपी पटवारी को पांच हजार रुपये दे दिए थे। दूसरी किश्त में पांच हजार के बजाए तीन हजार रुपये में बात तय हुई थी।यह राशि पटवारी ने 6 जुलाई को सौंपने के लिए कहा था। इसके बाद विजिलेंस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसमें पटवारी राजेश कुमार को पटवार सर्किल में ही रिश्वत की रकम तीन हजार रुपये के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। वहीं, डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने बताया कि आरोपी पटवारी राजेश कुमार के खिलाफ विजिलेंस पुलिस थाना मंडी में केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच इंस्पेक्टर विनोद ठाकुर को सौंपी गई है।
होशियार सिंह से देहरा के अपमान का बदला लेगी जनता : मुख्यमंत्री
Sun Jul 7 , 2024