कांगड़ा : 20 हजार की रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथों गिरफ्तार, शिकायत के आधार पर की कार्रवाई…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कांगड़ा : राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने राजस्व विभाग के पटवार सर्कल अंबारी नगरोटा बगवां में तैनात एक पटवारी को 20,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी ने कृषक प्रमाणपत्र बनाने की एवज में रिश्वत मांगी थी। इसकी सूचना पीड़ित ने विजिलेंस ब्यूरो में दी थी। इसका विजिलेंस ने जाल बिछाकर पटवारी को रंगे हाथ पकड़ा। एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार नगरोटा बगवां के मनोज कुमार ने विजिलेंस विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी कि पटवार सर्किल अंबाड़ी तहसील नगरोटा बगवां में कार्यरत पटवारी कपिल देव उनसे कृषि प्रमाण पत्र को बनाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग कर रहा था। इसके चलते विजिलेंस विभाग ने शुक्रवार को जाल बिछाकर पटवारी मनोज कुमार को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इस संदर्भ में एसपी विजिलेंस बलबीर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आगामी छानबीन की जा रही है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 12 अक्टूबर 2024, Aaj Ka Rashifal 12 October 2024 :  दोस्तों के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते,पढ़ें दैनिक राशिफल..……..

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like