शिमला : बुशहर बीएड कॉलेज कलना (नोगली) की पारुल नेगी ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित बीएड की वार्षिक परीक्षा सत्र 2018-20 में प्रदेश भर में पहला स्थान प्राप्त किया है। संस्थान के प्राचार्य डॉ. तिलक राज भारद्वाज ने बताया कि पारुल नेगी ने सत्र 2018-20 में 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश भर में प्रथम रही हैं। पारुल मूल से कल्पा किन्नौर की रहने वाली हैं। उनकी माता निर्मला नेगी एक गृहिणी है, जबकि पिता नरेंद्र पाल नेगी बागवान हैं। पारुल की प्रारंभिक शिक्षा कल्पा और एकलव्य विद्यालय निचार, जबकि बीएससी मेडिकल की पढ़ाई टीएस राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ से हुई है। पारुल विद्यालय स्तर पर भी अव्वल रही हैं।
संस्थान के सचिव पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता, निदेशक इंजीनियर राजीव शर्मा ने पारुल और शिक्षक वर्ग को बधाई दी है। उन्होंने बताया कि संस्थान 2006 से शिक्षा के क्षेत्र में नई-नई ऊंचाइयां हासिल कर रहा है। वर्ष 2008-09 में भी संस्थान से प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा रही है। इस मौके पर उपप्राचार्य राजेंद्र नेगी, प्रो. वर्षा ठाकुर, प्रो. लोबजंग छोडोन, डॉ. संजय कुमार, प्रो. राकेश कुमार, प्रो. ममता नेगी, प्रो. ललित कायथ, प्रो. कल्याणी नेगी, प्रो. नीतिका चौहान, हेमलता, अधीक्षक जेपी मेहता, पूर्णचंद, हेमराज और दुष्यंत शर्मा ने पारुल की उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।