स्वास्थ्य संस्थानों में आउटसोर्स पर भर्ती 1844 कर्मचारियों की सेवाएं बढ़ाने का निर्णय

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि कोविड काल के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में आउटसोर्स पर भर्ती किए गए 1844 कर्मचारियों की सेवाएं 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय विभिन्न मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों में आउटसोर्स पर स्टाफ नर्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित अन्य श्रेणियों के 1844 कर्मचारी भर्ती किए गए थे, जिनकी सेवा अवधि 30 जून को समाप्त हो रही थी।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने इस अवधि को 1 जुलाई से 30 सितंबर, 2023 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इससे प्रदेश सरकार को लगभग 15 करोड़ रुपये अतिरिक्त वहन करने होंगे।


Spaka News
Next Post

अनीता चौहान ने पटवारी और फॉरेस्ट गार्ड समेत तीन परीक्षाएं एक साथ की उत्तीर्ण....

Spaka Newsउत्तराखंड : कुछ दिनों पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पटवारी/ लेखपाल भर्ती परीक्षा के परिणामों जारी किए गए. जिसमें राज्य के बहुत से युवाओं ने सफलता हासिल की है. इन सभी में राज्य की एक होनहार बेटी ऐसी भी है जिसमें 3 सरकारी नौकरी की परीक्षाओं में सफलता हासिल […]
Tehri Garhwal's Anita Chauhan passed three exams together including Patwari and Forest Guard (फ़ोटो साभार: देवभूमि दर्शन 17)

You May Like