दो महीने से लापता 24 वर्षीय युवती का पुराना शव टिक्कर नाला के पास मिला……

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

ज्वालामुखी:  हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी स्थित चंगर क्षेत्र तहसील खुंडिया के टिक्कर नाला के पास एक युवती का शव मिला है। बताया जा रहा है कि शव दो माह पुराना है। मृतक युवती कपड़ों से उसकी शिनाख्त सविता कुमारी उम्र 24 वर्ष पुत्री कश्मीर सिंह निवासी टिक्कर गलोटी के रूप में हुई है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा भेज दिया है और मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी खुंडिया प्यार सिंह ने किया है। जानकारी के अनुसार टिककर नाला के पास एक ग्रामीण बकरियां चराने गया हुआ था तो उसने नाले के पास एक युवती के शव को देखा और प्रधान को सूचना दी।

मामले की छानबीन में अबतक यह सामने आया है कि जान गंवाने वाली युवती 4 अक्टूबर से लापता थी और युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने थाना में दर्ज करवाई हुई थी। थाना प्रभारी खुंडिया प्यार सिंह ने बताया युवती का शव घर से एक किलोमीटर नीचे एक गहरे टिक्कर नाले का पास मिला है और युवती की मौत लगभग 200 फीट ऊंची ढांक से नीचे गहरे नाले में गिरने से हुई है। । पुलिस ने परिजनों के बयान कलमबद्ध किये हैं और किसी ने भी कोई शक जाहिर नही किया है। युवती मंदबुद्धि थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही करते हुए धारा 174  के तहत मामला दर्ज किया है।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कुल्लू के मझान गांव में आग से तबाही 14-15 मकानों को पहुंचा नुकसान, दुर्गम इलाका होने से काबू पाना आसान नहीं

Spaka Newsकुल्लू : हिमाचल प्रदेश में जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की सैंज तहसील के तहत आने वाले मझान गांव में दोपहर बाद आग लग गई। वहीं, आग लगने से 14 -15 मकानों को नुकसान पहुंचा है और आग का कहर अभी भी जारी है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन […]

You May Like