हमीरपुर जिला में एक महिला अध्यापिका के साथ मारपीट और छेडछाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी सरकारी गाड़ी में आए थे। यह घटना मटाहणी स्कूल से सामने आई है। यहां बोर्ड परिक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मुल्यांकन के लिए तैनात एक महिला अध्यापक के साथ मारपीट की गई है। महिला अध्यापक ने इसको लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं पुलिस ने पीड़ित महिला अध्यापिका का मेडिकल करवा लिया है और मामले में संलिप्त लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने इस मामले में उपयोग की गई सरकारी गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है। वहीं जानकारी मिली है कि इस मामले में दूसरे पक्ष ने भी महिला शिक्षक के खिलाफ पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला अध्यापक ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि तकनीकी विवि के छात्र उसकी मां और बहन ने उसके साथ मारपीट की और छेड़छाड़ की। महिला अध्यापक ने यह भी आरोप लगाया है कि इन तीनों ने मिलकर उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया। छीनाझपटी में उसके कानों में पहने सोने के गहने भी गुम कर दिए। वहीं दूसरे पक्ष ने शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि महिला अध्यापक ने उसके भाई के साथ मारपीट की और धमकियां दीं। बहरहाल पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
क्या है पूरा मामला पीड़ित महिला अध्यापक ने बताया कि वह राजकीय उच्च पाठशाला सासन में कार्यरत है। महिला अध्यापक की ड्यूटी मटाहणी स्कूल में दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के पेपर चेक करने के लिए लगी हुई है। इसी के लिए वह मटाहणी स्कूल पहुंची थी। स्कूल के मुख्यद्वार के बाहर महिला अध्यापक कार से उतरने के बाद चालक ने कार को मोड़ने का प्रयास कियाए तभी एक बाइक सवार उस कार से टकरा गई। इस बीच कार और बाइक सवारों के बीच झगड़ा हो गया, जिसे उन्होंने बीच बचाव कर खत्म करवा दिया। लेकिन छात्र ने महिला अध्यापक पर ही मारपीट के आरोप लगाते हुए अपने परिजनों को मौके पर बुलाया। उसके बाद छात्र की मां और बहन हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की सरकारी गाड़ी में सवार होकर मौके पर पहुंचे। छात्र की मां और बहन ने महिला अध्यापक की पिटाई कर डाली। इस घटना के बाद महिला अध्यापक ने पुलिस थाना हमीरपुर में मामला दर्ज करवाया है।