हिमाचल : मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में नवजात बच्ची की मौत, परिजनों का गलत टीका लगाने का आरोप,

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हमीरपुर : मेडिकल कॉलेज में कथित तौर पर गलत टीका लगाने से दो दिन की नवजात बच्ची की मौत का मामला सामने आया है। मामले में बच्ची के माता पिता ने सदर थाना हमीरपुर में शिकायत दर्ज करवाई है। परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची की सेहत ठीक थी। मां-बेटी को डिस्चार्ज करने की बात डॉक्टर की तरफ से की गई थी। 

गलत टीका लगाने का लगाया आरोप: बता दे यह मामला वीरवार देर शाम का है. साढ़े छह बजे के करीब बच्ची को टीका लगाया गया और पांच मिनट के बाद ही बच्ची की मौत हो गई. परिजनों ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दी. परिजनों की तरफ से शिकायत लिखने के बाद सदर थाना की टीम अस्पताल से लौट गई, लेकिन इसके बाद भी यहां पर शिकायत करने वाले लोगों की शिकायत कम नहीं हुई. बताया जा रहा है कि देर रात नन्ही बच्ची के परिजनों को घर जाने के लिए 108 और 102 एंबुलेंस तक मुहैया नहीं हुई. जिस वजह से यह लोग देर रात तक अस्पताल में भटकते रहे.

मामले में एफआईआर दर्ज: मृत नन्ही बच्ची को लेकर सरकाघाट गाहर निवासी विशन दत्त ने मेडिकल कॉलेज पर लापरवाही के आरोप लगाए है. मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉक्टर रमेश चौहान का कहना है कि मामले में जांच की जाएगी उसके बाद भी कुछ कहा जा सकता है. वहीं, सदर थाना हमीरपुर के एसएचओ संजीव गौतम ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले में आगामी छानबीन की जा रही है.


Spaka News
Next Post

हिमाचल: कॉलेज की कैंटीन में फंदे से लटका मिला युवक का शव,जाने पूरा मामला...........

Spaka Newsबिलासपुर : सदर थाना के तहत एक आत्महत्या का मामला सामने आया है। मामला शिवा कॉलेज चांदपुर का है। यहां कॉलेज की कैंटीन के कुक ने किचन में मफलर से फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है, लेकिन […]

You May Like