कुल्लू जिला के मुख्यालय सरवरी में शीतला माता मंदिर के बाहर पुलिस की टीम ने एक नवजात शिशु को अपने कब्जे में लिया है। वहीं पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल नवजात शिशु को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा नवजात का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर कौन रात के समय नवजात को सड़क किनारे गाड़ी के नीचे छोड़ गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि सड़क किनारे एक नवजात शिशु गाड़ी के नीचे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लिया। इसके अलावा पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाली जा रहा है। ताकि इस मामले का पर्दाफाश हो सके।
एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और नवजात शिशु की हालत भी बेहतर है। जल्द ही इस मामले की जांच पूरी की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर कौन यहां पर नवजात शिशु को छोड़कर चला गया।