इंसानियत शर्मसार : गाड़ी के नीचे पड़ा मिला नवजात शिशु

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

कुल्लू जिला के मुख्यालय सरवरी में शीतला माता मंदिर के बाहर पुलिस की टीम ने एक नवजात शिशु को अपने कब्जे में लिया है। वहीं पुलिस की टीम ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल नवजात शिशु को इलाज के लिए ढालपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां पर डॉक्टरों के द्वारा नवजात का इलाज किया जा रहा है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर कौन रात के समय नवजात को सड़क किनारे गाड़ी के नीचे छोड़ गया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि सड़क किनारे एक नवजात शिशु गाड़ी के नीचे पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने नवजात शिशु को अपने कब्जे में लिया। इसके अलावा पुलिस के द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगाली जा रहा है। ताकि इस मामले का पर्दाफाश हो सके।

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और नवजात शिशु की हालत भी बेहतर है। जल्द ही इस मामले की जांच पूरी की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि आखिर कौन यहां पर नवजात शिशु को छोड़कर चला गया।


Spaka News
Next Post

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के औहर में 33.75 करोड़ रुपये के पर्यटन परिसर की आधारशिला रखी

Spaka Newsपर्यटन परिसर को जलक्रीड़ा गतिविधियों के साथ एकीकृत करने के निर्देश दिएमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज जिला बिलासपुर के औहर में एक नए पर्यटक परिसर की आधारशिला रखी। 33.75 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले और आधुनिक सुविधाओं से लैस इस परिसर में होटल ब्लॉक, […]

You May Like