हिमाचल प्रदेश सरकार ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबरों के लिए संशोधित ई-ऑक्शन सिस्टम शुरू हो गया है। पूर्व में वीआईपी नंबर को लेकर आई खामियां के चलते संशोधित ई-ऑक्शन सिस्टम शुरू किया गया है। नई प्रणाली से 195 नए नंबर जारी किए गए हैं। नालागढ़ और पावंटा में एचपी 12 क्यू 0008 नंबर 8 लाख 10 हजार में बिका है, जबकि एचपी 12 क्यू 0009 पांच लाख 7 हजार 500 रुपये, एचपी 12 क्यू 0005 चार लाख पांच हजार पांच सौ रुपये में बिका है। इसके अलावा दर्जनों ऐसे नंबर हैं जो दो से तीन लाख तक बिके हैं। इससे सरकार को एक करोड़ चार लाख 70 हजार पांच सौ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह जानकारी उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी।
उन्होंने कहा कि पुरानी प्रणाली के तहत लोग नंबर को लेकर बोलियां लगाते थे, बाद में नंबरों को नहीं खरीदते थे। इस पर अंकुश लगाने के लिए ई ऑक्शन प्रणाली शुरू की है। नई प्रणाली में बोली लगाने वाले को पहले 30 प्रतिशत राशि जमा करवानी होगी। नंबर न लेने पर यह राशि वापस नहीं होगी। नई प्रणाली से अभी तक 195 नंबर जारी किए गए हैं। ई-ऑक्शन प्रणाली के अनुसार आवेदनकर्ता सोमवार से लेकर शनिवार तक विभागीय पोर्टल पर वाहनों के स्पेशल या वीआईपी नंबर के लिए बोली में भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रविवार के दिन इन नंबरों की बोली का परिणाम 5 बजे के बाद ऑनलाइन स्वतः ही घोषित हो जाएगा।