मर्डर: शिमला में पुजारी की बेरहमी से हत्या, मंदिर के पास झाड़ियों में मिला शव

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

शिमला : राजधानी के मंदिर में रह रहे महाराष्ट्र के पुजारी की अपराधियों ने हत्या कर शव को मंदिर के पास झाड़ियों में फेंक दिया। 59 वर्षीय पुजारी बीते दो सालों से अधिक समय से मंदिर में रह रहा था। मृतक पुजारी की पहचान महाराष्ट्र निवासी सुनील दास के रूप में हुई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। शिमला पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। ये घटना ढली थाना के अंतर्गत आने वाले कांती गांव के भूतेश्वर मंदिर की है। थाना ढली में धारा 302 भारतीय दंड संहिता में कमल सिंह गांव पनोली जुब्बड़ डा०खा० सतोग जिला शिमला ने दर्ज कराया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने गांव कांती में भूतेश्वर महाराज मंदिर के पुजारी महाराष्ट्र निवासी सुनील दास को जान से मार कर शव को मंदिर के के पास झाड़ियों में फैंक रखा था।

बीते आठ अगस्त को वह संदिग्ध हालत में लापता हो गया। शनिवार को उसका शव मंदिर से 15 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला। मृतक पुजारी के शरीर पर चोट के निशान थे। फोरेंसिक टीम ने भी मौके का मुआयना किया। अंदेशा जताया जा रहा है कि डंडों के वार से पुजारी को हत्या की गई है। ये मंदिर सुनसान जगह पर है और एक किलोमीटर तक कोई भी रिहायश नहीं है, ना ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगा है। शिमला के एसपी संजीव गांधी ने पुष्टि करते हुए रविवार को बताया कि अज्ञात अपराधियों ने पुजारी को मौत के घाट उतारा है। 

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के अनुयायियों को सुपुर्द कर दिया गया है। अनुयायियों ने शव का दाह संस्कार किया। 


Spaka News
Next Post

शिमला के दुधली में भारी लैंडस्लाइड, मलबे में दबी तीन गाड़ियां,देखें विडियो

Spaka Newsशिमला: हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला के दुधली में भारी बारिश के बाद आज तड़के लैंडस्लाइड होने से सड़क के किनारे पार्क में रखी तीन गाड़ियां भूस्खलन की चपेट में आ गई। गाड़ी के मालिक व स्थानीय लोगों ने बताया कि यह हादसा सुबह के समय पेश आया है। लैंडस्लाइड में सड़क […]
Featured Video Play Icon

You May Like