हिमाचल की युवती की हत्या: आरोपी पंजाब पुलिस के कांस्टेबल ने किया सरेंडर, पांच दिन के रिमांड पर…

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोंगिद्रनगर की 22 वर्षीय निशा तीन साल से मोहाली में रहती थी। वह एयरहोस्टेस की ट्रेनिंग कर ही थी। बीते सप्ताह वह अपने घर जोगिद्रनगर आई हुई थी। 
पंजाब के पटियाला में भाखड़ा नहर से मिली हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर की युवती निशा (22) की हत्या मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। युवती की हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी ने की है। आरोपी पंजाब पुलिस का कांस्टेबल युवराज सिंह (33) है। युवती निशा का शव मिलने के बाद आरोपी ने खुद की पुलिस के पास सरेंडर किया है। आरोपी युवराज सिंह मूल रूप से फतेहगढ़ साहिब का रहने वाला है
चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की पढ़ाई करने करने वाली निशा की मौत के मामले में रोपड़ पुलिस ने आरोपी युवराज सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। वीरवार को आरोपी को अदालत में किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। 
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के जोगिंद्रनगर निवासी नीशा सोनी 20 जनवरी को मोहाली से लापता हो गई थी। निशा सोनी चंडीगढ़ में एयरहोस्टेस की पढ़ाई करती थी और मोहाली में अपनी बहन के साथ पीजी में रहती थी। मृतका निशा सोनी के परिवार ने पुलिस को बयान दिए हैं कि निशा के लापता होने से पहले वह युवराज सिंह के साथ कहीं गई थी। आरोपी युवराज सिंह पंजाब आर्म्ड पुलिस का मुलाजिम है और मोहाली में ही तैनात है। 
जानकारी के अनुसार युवराज सिंह पहले से ही शादीशुदा है। उसकी निशा सोनी के साथ दोस्ती थी


Spaka News

You May Like