छात्रा को गला घोंट कर उतारा था मौत के घाट, 2 आरोपी गिरफ्तार

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पुलिस थाना धर्मशाला के तहत नोरबूलिंगा में किराए के कमरे में लाहौल-स्पीति की छात्रा की हत्या मामले में एकतरफा प्यार का मामला भी सामने आ रहा है। मामले में पकड़े गए लाहौल-स्पीति के दोनों आरोपियों में से एक युवक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था, साथ ही आरोपी युवक नशे का भी आदी थी। ऐसे में नशे में एकतरफा प्यार के चलते आरोपियों ने छात्रा काे शॉल से गला घोंट कर मौत के घाट उतारा था।

इतना ही नहीं, पुलिस को भी मृतका के कमरे से सिगरेट के टुकड़े भी मिले हैं। यह भी सामने आ रहा है कि हत्या की रात छात्रा के कमरे में छात्रा सहित 4 अन्य युवक रुके थे। इनमें 2 युवक किसी बात पर बहसबाजी होने के बाद चले गए थे, जबकि 2 युवक वहीं रुके रहे थे और छात्रा को गला घोंट कर मौत के घाट उतारा था। 

गौरतलब है कि लाहौल-स्पीति की 20 वर्षीय छात्रा की मौत मामले में पुलिस ने लाहौल-स्पीति के ही 2 युवकों तेंजिन छुलडुम (21) और पदम दोरजे (20) को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी 3 दिन के पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि छात्रा के साथ एकतरफा प्यार परवान न चढ़ा तो उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी गई।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि दोनों ही आरोपी छात्रा के कमरे में पहले भी आते-जाते रहते थे। हत्या की रात भी दोनों युवक अन्य 2 युवकों के साथ वहां रुके थे। इनमें से एक युवक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था।रात के समय उसने छात्रा के व्हाट्सएप नंबर पर कई मैसेज भी किए थे परंतु मैसेज का रिप्लाई न मिलने पर बौखलाए युवक ने छात्रा का गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है, वहीं मृतका के मोबाइल में चैट और कॉल डिटेल को खंगाल रही है। उधर, एएसपी कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि छात्रा हत्या मामले में जांच में सामने आ रहा है कि एकतरफा प्यार के चलते गलाकर घोंट उसे मारा गया है। पुलिस तथ्यों के आधार पर मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है।


Spaka News
Next Post

कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा ने सचिवालय में कार्यभार संभाला

Spaka Newsहिमाचल प्रदेश कैबिनेट के नवनियुक्त मंत्री यादविंद्र गोमा ने आज यहां सचिवालय के नए भवन के कमरा नम्बर 625 में विधिवत पूजा के पश्चात अपना कार्यभार संभाला।यादविंद्र गोमा ने नई जिम्मेदारी के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का […]

You May Like