मां-बेटी को चिट्टे के साथ किया गिरफ्तार, लोक निर्माण विभाग में कार्यरत है आरोपी महिला

Avatar photo Spaka News
Spaka News

राजधानी शिमला में पुलिस ने एक मां और बेटी को चिट्टे की बड़ी खेप और एक सिरिंज सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों मां- बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें की महिला पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत है।मिली जानकारी के अनुसार, एसआईयू टीम को गुप्त सुचना मिली थी कि मां-बेटी के पास नशे की खेप हो सकती है। सुचना के आधार पर एसआईयू टीम ने जब इन दोनों की तलाशी ली तो उन्हें 9.75 ग्राम चिट्टा और एक सिरिंज बरामद हुई। जिसके बाद महिला और बेटी को गिरफ्तार किया गया और इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वह चिट्टा कहा से लेकर आई थी। वहीं इन दोनों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। एएसपी सुनील नेगी द्वारा मामले की पुष्टि की गई। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया गया था। जहां से इन्हें 14 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


Spaka News
Next Post

5 उपाध्यक्षों, 2 महामंत्री और 6 सचिवों के साथ भाजयुमो बनी ससक्त.....

Spaka NewsSpaka News

You May Like