हिमाचल प्रदेश स्थित हमीरपुर जिले के तहत आते जाहू बाजार में राम मंदिर के पीछे बने कुएं से एक लापता चल रहे शख्स का शव बरामद किया गया है।
मृतक के पिता और पत्नी ने उसकी पहचान की है। उन्होंने बताया कि मृत मिला शख्स बीते 19 अप्रैल से ही लापता चल रहा था और परिवार वाले उसे खोजने में जुटे हुए थे।
इस बीच उक्त शख्स शख्स का शव बरामद किया गया है, जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया है। मृतक की पहचान दीना नाथ (39 वर्षीय) पुत्र बेसरी राम निवासी गांव कोट (बल्ली) तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
वहीं, शव की बरामदगी उस वक्त हो सकी जब कुएं वाले खेत का मालिक कई दिनों मौके पर पहुंचा। यहां जब उसने कुएं में झांका तो उसे पानी में शव तैरता हुआ नजर आया। यह देख उसके होश उड़ गए और उसने फ़ौरन ही इस बारे में पुलिस को सूचित किया।
शव मिलने का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था, जिन्होंने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। भोरंज थाना प्रभारी सूरम सिंह ने शव बरामद होने की पुष्टि की है।