मिंजर मेला कमेटी फिर हुई महेरवान, ज्यादा मूल्य वाले ठेकेदार को दिया सारा काम

Avatar photo Spaka News
Spaka News

चंबा:  ऐतिहासिक व अंतरराष्ट्रीय मिंजर हर साल विवादों में रहता है । इस बार फिर कलाकारों के चयन को लेकर मिंजर मेला कमेटी पर सवाल उठ रहे हैं। मिंजर मेले में स्टार कलाकारों को लेकर अधिक मूल्य वाले टेंडर को स्वीकृति प्रदान की गई है। पुख्ता जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड सिंगर जावेद अली को मिंजर मेला कमेटी द्वारा आखिरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान स्टार नाइट के तौर पर बुलाया गया है। जावेद अली का मूल्य एक ठेकेदार ने 22 लख रुपए रखा हुआ था वहीं दूसरे ठेकेदार ने 28 लाख 50000 हजार का टेंडर भरा हुआ था। मेला आयोजन कमेटी की ओर से 22 लाख मूल्य वाले इवेंट ऑर्गेनाइजेशन यानी ठेकेदार को टेंडर ना देने की बजाय 28 लाख 50000 वाले ठेकेदार को टेंडर स्वीकृत किया हुआ है। इसी तरह स्टार नाइट कलाकार नीतिका गांधी को 14 लाख वाले ठेकेदार को न देने की बजाय 17 लाख 80000 रुपए वाले को निविदा स्वीकृत की गई है। बड़ी हैरान कर देने वाली बात है कि सिर्फ एक इवेंट ऑर्गेनाइजर के कलाकार मूल्यों को लेकर आयोजन समिति ने मेहरबानी दिखाई हुई है ।

बल्कि जिस ठेकेदार ने मास्टर सलीम का टेंडर भी नहीं भरा हुआ था उसे भी अपने चाहिते इवेंट ऑर्गेनाइजर यानी ठेकेदार को दिया गया है। जबकि जिस ठेकेदार ने मास्टर सलीम का 15 लाख रुपए मूल्य भरा हुआ था उसे यह टेंडर नहीं दिया गया है। गौरतलब है कि कलाकारों के चयन को लेकर अक्सर मिंजर मेला कमेटी निष्पक्षता वाले सवालों में हमेशा घिरी रहती है । वही एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया हुआ है । सूत्रों की माने तो इस पूरे कारनामे के पीछे एक दिग्गज नेता और एक युवा पार्टी के पदाधिकारी का हाथ शामिल है। अब देखने वाली बात यह है कि मिंजर मेला कमेटी इस पर कितनी निष्पक्षता से जांच करती है । 


Spaka News
Next Post

राज्यपाल ने विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के प्रधानाचार्यों की कार्यशाला का शुभारंभ किया

Spaka Newsराज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज हमीरपुर के बणी में विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के प्रधानाचार्यों की चार दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्या भारती संस्थान का समाज के उत्थान में बहुमूल्य योगदान रहा है। यहां से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थी समाज के […]

You May Like