हिमाचल में स्कूल बस और ट्रक में जाेरदार टक्कर,चालक समेत कई छात्र घायल

Avatar photo Spaka News
Spaka News

जोगिंदर नगर में निजी स्कूल बस व ट्राले के बीच जोरदार भिड़ंत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बस स्कूली बच्चों से भरी थी और बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। इस घटना में बस चालक को गंभीर व स्कूली बच्चे को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। घटना के उपरांत सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल जोगिंदर नगर में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति भी पैदा हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मंडी पठानकोट हाईवे पर मंगलवार सुबह निजी स्कूल की बस जोगिंदर नगर से मंडी की ओर जा रही थी। तभी अचानक जोगिंदर नगर के एप्रोच रोड के पास मोड़ काटते हुए बस सामने से आ रहे ट्राला से टकरा गई। बताया जा रहा है कि निजी स्कूल की बस बच्चों से भरी थी, जिसमें 30 के करीब बच्चे सवार थे। घटना की सूचना मिलने के उपरांत 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायल बच्चों व चालक को एंबुलेंस के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल जोगिंदर लाया गया। वहीं स्थानीय पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घायल बच्चों व बस चालक का जोगिंदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 29 मई 2024, Aaj Ka Rashifal 29 May 2024 : मेष, सिंह, मकर और कुंभ राशियों पर मेहरबान होंगे गणपति, कारोबार में होगा शुभ लाभ...

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like