बिलासपुर : राजस्थान का एक युवक स्वारघाट थाना क्षेत्र के तहत कुटैहला की एक लड़की से शादी करने के लिए उसे अपने साथ ले जाने की मंशा से उसके घर पहुंच गया।
बात न बनती देख उसने देसी कट्टा (पिस्तौल) निकाल लिया।
वह खुद मर जाने या लड़की को मार डालने की बात कहने लगा। लड़की के परिजनों ने किसी तरह उसे समझा-बुझाकर शांत किया। उसके हाथ से पिस्तौल लेने के बाद उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कुटैहला की एक लड़की की राजस्थान के पवन नामक युवक के साथ पिछले साल नवंबर माह में ऑनलाइन मोबाइल गेम फ्री फायर खेलते हुए जान-पहचान हुई थी।
दोनों की आपस में बातचीत होती रही। उसके बाद उन्होंने एक-दूसरे से अपने नाम और पता भी साझा किए। मंगलवार की शाम को पवन कुटैहला में लड़की के घर पहुंच गया। वह उसके साथ शादी करने की बात कहते हुए उसे अपने साथ चलने को कहने लगा।
बात न बनते देख उसने देसी कट्टा निकाल लिया और खुद मरने और लड़की को मार डालने की धमकी देने लगा। किसी अनहोनी की आशंका से लड़की के परिजनों ने युवक से बातचीत शुरू करके उसे भरोसे में लेना शुरू किया। समझा-बुझाकर किसी तरह उसके हाथ से पिस्तौल ले लिया।
उसका विश्वास जीतने के लिए पिस्तौल उसी के बैग में डाल दी गई। इसी बीच पुलिस को भी सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। आरोपी की पहचान पवन (22) पुत्र प्रकाश सिंह निवासी गांव जटोलीघना जिला भरतपुर राजस्थान के रूप में हुई है। डीएसपी श्री नयनादेवी जी पूर्णचंद ठुकराल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जैसे-तैसे ग्रामीणों ने इस सिरफिरे युवक को काबू किया और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस ने युवक के इस प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस ने युवक को तमंचे सहित गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान का यह युवक पहले से ही शादीशुदा है और इसके बच्चे भी हैं। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी श्री नयनादेवी जी पूर्ण चंद ने बताया कि युवक के खिलाफ थाना स्वारघाट में आईपीसी की धारा 452/506 तथा आम्र्स एक्ट 25-54-59 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई की जा रही है।