हिमाचल : युवक ने महिला को बनाया बेवकूफ,बीच बाजार महिला ने युवक की कर दी जमकर धुनाई….

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के इंदिरा मार्केट की छत पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने जूतों की सिलाई का काम न करने वाले एक प्रवासी युवक की धुनाई कर डाली. महिला के अनुसार उसने गुरुवार को 2 घंटे पहले प्रवासी युवक के पास अपने जूते सिलाई करने के लिए दिए थे, लेकिन जब अपने जूते वापस लेने के लिए पहुंची तो प्रवासी युवक ने जूतों को कहीं और फेंक दिया था और खुद शराब पीकर मस्त था. महिला ने जब प्रवासी युवक से जूते मांगे तो वह उससे बहस करने लग गया, जिस पर महिला ने तैश में आकर उसकी पिटाई कर डाली.

प्रवासी युवक की पिटाई होते देख वहां पर लोगों का जमघट लग गया. इंदिरा मार्केट के व्यापारियों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही शहरी पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और प्रवासी युवक को पुलिस चौकी ले गई. महिला ने बताया कि पहले तो प्रवासी युवक ने उससे 100 रुपये एडवासं ले लिए और 2 घंटों के बाद जूते ले जाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि जब महिला 2 घंटे बाद उस स्थान पर पहुंची तो वह भी हैरान रह गई कि उसके जूतों को सिलाई किए बिना फेंक दिया गया है और प्रवासी युवक खुद नशे की हालत में टल्ली पड़ा हुआ है.
शहर के इंदिरा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि इंदिरा मार्केट की छत पर बिना अनुमति के व्यापारी गतिविधि की पर मनाही है. बावजूद इसके यह प्रवासी हर रोज इंदिरा मार्केट के छत पर अपनी दुकानदारी सजा देते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार नगर निगम व जिला प्रशासन द्वारा इन प्रवासियों को यहां से उठाया जाता है, लेकिन दूसरे दिन फिर से यहां आकर बैठ जाते हैं. उन्होंने कहा कि प्रवासी इंदिरा मार्केट की दीवारों को गुटखा व पान मसाला थूक कर गंदा कर देते हैं, जिससे यहां की सुंदरता पर भी दाग लगता है.


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस ने ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया....

Spaka Newsशिमला : शिमला पुलिस ने सुबह 4:30 बजे रात्रि गश्त के दौरान ताश के पत्तों के साथ जुआ खेलते 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनसे 15,700/- रूपये की राशि भी बरामद की। मुकदमा एफआईआर संख्या 13/22 दिनांक 20.01.2022 u/s 3, 4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पीएस रामपुर में दर्ज […]

You May Like