हिमाचल : जमीनी विवाद में कुल्हाड़ी से व्यक्ति की हत्या, महिला सहित तीन गिरफ्तार………

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

बिलासपुर: हिमाचल के बिलासपुर जिला में जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी है। मामला बिलासपुर में कोट थाना क्षेत्र के तहत गांव डोलां से सामने आया है। वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान देशराज (62) के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला व उसके 2 बेटों को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार नयनादेवी क्षेत्र के गांव डोलां गांव में बीते रोज दो परिवारों में जमीन को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद बढ़ते हुए भीषण हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट भी हुई। इसी मारपीट के दौरान एक पक्ष के लोगों ने देशराज पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोग घायल देशराज को पंजाब के आनंदपुर साहिब अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालात को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया।

जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक देशराज बीबीएमबी में कार्यरत था और दो साल पहले ही लाइनमैन के पद से रिटायर हुआ था। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं देशराज की मौत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पक्ष की कुंती देवीए उसके बेटे पुनीत व कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।


Spaka News
Next Post

हिमाचलः बच्चों को लेकर जा रही सेना की वैन हादसे का शिकार , कई थे सवार .........

Spaka Newsचंबा : जिला में विद्यार्थियों से भरी सेना की स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में तीन बच्चों को चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार डलहौजी से बकलोह जा रही विद्यार्थियों से भरी सेना की स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि वैन […]

You May Like