जिला सिरमौर में भी अब तेंदुए का आतंक बढ़ने लगा है। जी हां, जिला के कई क्षेत्रों में तेंदुआ देखा गया है जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। खासतौर पर राजधानी शिमला में बच्चे और फिर जिला सोलन में लोगों पर लगातार किए जा रहे तेंदुए के हमले के बाद से सिरमौर में लोगों के प्रति तेंदुए की दहशत बढ़ गई है।
बीती शाम भी तेंदुए द्वारा तीन गाड़ियों पर छलांग लगाई गई। हालांकि, गनीमत यह रही कि इस दौरान राहगीर और दोपहिया वाहन चालक वहां से सफर नहीं कर रहे थे। मामला पांवटा साहिब मार्ग पर मारकंडा पुल से करीब पेश आया है। बता दें कि इस मार्ग से गाड़ियां गुजर रही थी कि तेंदुए ने एक-एक कर तकरीबन तीन कारों पर हमला कर दिया।
तो वहीं दूसरी तरफ तीसरे कार चालक सुधांशु ने इस बाबत जानकारी तुरंत पुलिस को दी। उधर, पुलिस प्रशासन द्वारा भी लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है तथा रात को अकेले बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है। वहीं स्थानीय लोगों ने भी तेंदुए को पिंजरे में कैद करने की मांग की है ताकि उन्हें इसके आतंक से निजात मिल सके। बता दें कि इससे पहले भी तेंदुआ कोलावालाभुंड और मालोवाला में देखा जा चुका है।