राजधानी शिमला में 3 महीने में आदमखोर तेंदुए ने फिर से एक 5 साल के छोटे बच्चे को घर के बाहर से उठा ले गया मामला दीवाली की रात शिमला के बीचोंबीच डाउन डेल कॉलोनी का है जहाँ पटाखों के शोर के बीच तेंदुआ बच्चे को उठा ले गया जैसे ही लोगों को इसकी भनक लगी तो सूचना पुलिस और वन विभाग को दी जिसके बाद रात करीब 11:30 बजे सर्च अभियान चलाया गया लेकिन सुबह तक कोई सुराग नही लगा। सुबह भी वन विभाग और पुलिस ने लालपानी बायपास से होते हुए डाउन डेल कॉलोनी के साथ लगते घने जंगल मे सर्च अभियान शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 3 माह पहले अगस्त में भी कनलोग से तेंदुआ एक बच्ची को उठा कर ले गया था।
हिमाचल की राजधानी में एक बार फिर आदमखोर तेंदुए का आतंक दिखाई दिया है। दिवाली की रात घर के पास खेल रहे 5 साल के बच्चे को तेंदुआ उठा ले गया। सदर थाना अंतर्गत डाउनडेल इलाके में पेश आई इस घटना से लोगों में हड़कम्प मच गया और दिवाली का जश्न फीका पड़ गया।
परिजनों की सूचना पर सदर थाने के अलावा बालूगंज व छोटा शिमला थानों की पुलिस और वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े 11:30 बजे निवासी कोड़ी मोहल्ला डाउनडेल में घर के पास दो बच्चे खेल रहे थे कि एकाएक तेंदुआ वहां पहुंचा और झपटा मार कर 5वर्षीय बच्चे को उठा ले गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अलग-अलग टीमें बच्चे की तलाश कर रही हैं। अभी तक बच्चे का सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना ने पूरे शहर में हड़कंप मचा दिया है।
हिमाचल प्रदेश में मिला सांप का यह अदभुत प्रजाति,‘‘चुराह वैली कुकरी’’ के नाम से पहचानेगी दुनिया........
Fri Nov 5 , 2021