हिमाचल : आखिरकार पकड़ा गया 14 दिन बाद आदमखोर तेंदुआ…..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

राजधानी शिमला के जंगलों में दिवाली के बाद से तेंदुए की तलाश में जुटी वन विभाग की टीम को आखिरकार 14 दिन बाद गुरुवार रात एक तेंदुए को पकड़ने में सफलता मिली है। शहर के कनलोग इलाके में जंगल में लगाए गए पिंजरे में एक तेंदुआ कैद हुआ है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार रात करीब साढ़े आठ बजे फील्ड स्टाफ ने सूचना दी थी कि एक पिंजरे में कोई जानवर बंद हो गया है। बाद में जब टॉर्च से इसे चेक किया गया तो पता चला कि यह तेंदुआ है। इसके बाद आला अफसरों को सूचना दी गई। रात करीब नौ बजे वन विभाग के अफसर मौके पर पहुंचे।
ट्रैंक्यूलाइजर गन लिए एक टीम भी मौके पर पहुंची और तेंदुए को बेहोश किया गया। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार यह तेंदुआ बड़ा है और पिंजरे में लगाए गए मांस के लिए यहां आया था। हालांकि, यह वही तेंदुआ है जिसने कनलोग और डाउनडेल से दो बच्चों को उठाया था, इसकी अभी पहचान नहीं हुई है। वन विभाग के अनुसार इस तेंदुए को पकड़कर अभी रेस्क्यू सेंटर टूटीकंडी ले जाया गया है। वहां आगामी कार्रवाई होगी। रेस्क्यू सेंटर में इस तेंदुए की पहचान की जाएगी। डाउनडेल से जिस बच्चे को उठाया था, उसके मिले अवशेषों में जानवर के बाल भी मिले थे। अब विभाग उन बालों के साथ इसका मिलान कर सकता है। साथ ही ट्रैप कैमरों में कैद हुए तेंदुओं की तस्वीरों से भी मिलान होगा। वन विभाग का कहना है कि अभी जंगल में तेंदुए पकड़ने का ऑपरेशन जारी रहेगा।


Spaka News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दुःखद घटना : बहन की शादी वाले दिन घर से उठेगी भाई की अर्थी.......

Spaka Newsशिलाई उपमंडल के रोनहाट-रास्त सड़क मार्ग पर उजालखाल नामक स्थान के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. जानकारी के अनुसार बाइक नंबर एचपी85-0962 रोनहाट से […]

You May Like