हिमाचल : 2 पक्षों में जमीनी विवाद के दौरान चली गोली, फायर से दो लोग जख्मी, जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

नूरपुर उपमंडल के साथ लगते कुठेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है। इस दौरान 2 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार कुठेड़ा गांव में दो पक्षों में जमीनी विवाद चला हुआ था।

बुधवार को दोनों पक्षो में बहसबाजी हुई और इसी दौरान एक व्यक्ति द्वारा दूसरे पक्ष पर गोली चला दी गई। इस हादसे में 2 लोग घायल हुए हैं। वहीं फोरैंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं पुलिस ने गोली चलाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर  लिया है।

डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कुठेड़ा गांव में जमीनी विवाद के कारण दो पक्षो में बहसबाजी हुई और एक पक्ष द्वारा गोली चला दी गई। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षो द्वारा एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गोली चलाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले छानबीन की जा रही है।

एक पक्ष की शिकायतकर्ता ने बताया कि जब हम घर पर थेे तो बुधवार सुबह गांव के लोग इक_ा होकर एक जेसीबी लेकर आए और हमारे घर का रास्ता उखडऩा शुरू कर दिया।जब हमने उसे रोकना चाहा तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। वहीं, दूसरे पक्ष से एक ग्रामीण ने बताया कि यह जमीन शामलात है यहां रास्ते के लिए झगड़ा काफी समय से चल रहा है । इसमें कुछ दिन पहले विभाग की तरफ से दो पटवारी आए और सर्वसम्मति बनी कि महिला मंडल के प्रांगण में रास्ता न बनवाओ और महिला मंडल के पीछे से रास्ता बना लो। लेकिन इन्होंने रात को महिला मंडल के प्रांगण से ही रास्ता बना लिया। जब हम सब ग्रामीण व महिला मंडल की सदस्य जबरदस्ती बनाए रास्ते को उखाडऩे गए तो एक व्यक्ति अपनी बंदूक लेकर आया और फायर कर दिया, जिससे दो लोग जख्मी हो गए ।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: विवाहित दंपति ने जन्म लेते ही कूहल में दफना दी नन्ही जान, ऐसे पकड़े गए..................

Spaka Newsकांगड़ा : नगरोटा बगवां क्षेत्र के तहत कस्बा पठियार में कूहल में एक नवजात बच्ची का दबा हुआ शव बरामद हुआ है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त सनसनीखेज वारदात को पाठियार कस्बे के एक नवविवाहित दंपति ने अंजाम दिया है। उक्त दंपति ने जन्मी बच्ची को कूहल […]

You May Like