Jobs : SBI में ऑफिसर के पदों पर भर्ती, इस दिन तक करें अप्लाई

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

State Bank of India ने ‘ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर, मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड – स्केल II’ की भर्ती के लिए 150 पद आमंत्रित किए हैं। अगर आप भी ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यह अच्छा मौका है। हालांकि इस पोस्ट के लिए क्या मानदंड आपको पूरे करने होंगे यह भी जानना जरूरी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 जून है ऐसे में अभ्यर्थी इस तारीख से पहले पहले आवेदन कर लें। वहीं, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक के करियर पोर्टल https://sbi.co.in/web/careers/current-openings पर जाकर अधिक इंफॉर्मेशन ले सकते हैं। आवेदन कर्ता का अनुभव और शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications) भी इन पदों के लिए मायने रखती है।शिक्षा की बात करें तो उम्मीदवार का किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और संस्थानों से स्नातक होना आवश्यक है। वहीं, जिस अभ्यर्थी के पास IIBF द्वारा फॉरेक्स में प्रमाण पत्र है, वे आवेदन कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट्री क्रेडिट स्पेशलिस्ट (CDCS) प्रमाणन या ट्रेड फाइनेंस में प्रमाण पत्र या अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग में प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

अनुभव: किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक (Commercial Bank) में पर्यवेक्षी भूमिका (Supervisory Role) में एक कार्यकारी के रूप में व्यापार वित्त प्रसंस्करण में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव हो ऐसे अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू (Interview) के बाद होगा। बैंक का कहना है कि न्यूनतम योग्यता और अनुभव को पूरा करने का मतलब साक्षात्कार (Interview) दौर के लिए चयनित होना जरूरी नहीं है। बैंक शॉर्टलिस्टिंग के लिए एक समिति बनाएगा और उसके बाद उम्मीदवारों को चयनित किया जाएगा।


Spaka News
Next Post

शिमला के ननखड़ी में 500 मीटर गहरी खाई में गिरी गाड़ी, 1 की मौत..

Spaka Newsशिमला ज़िला के ननखड़ी क्षेत्र में एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम शिमला जिले के ननखड़ी के बड़का रोड पर एक ऑल्टो कार एचपी 06 4286 सड़क से 500 मीटर गहरी […]

You May Like

Open

Close