हिमाचल स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने नालागढ़ में केंद्रीय श्रम मंत्रालय के अधीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के निरीक्षक को रिश्वत लेते काबू किया है। टीम ने इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह को रंगे हाथों उस समय काबू किया, जब वो अपने ही कार्यालय में शिकायतकत्र्ता से पांच हजार की रिश्वत ले रहा था।
इस मामले में विजिलेंस को शिकायत मिली थी। शिकायत की तस्दीक होने के बाद ही टीम ने रिश्वतखोर को काबू करने के लिए जाल बिछाया था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक विजिलेंस ने ये ट्रैप देर दोपहर किया है। हालांकि साफ नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता को ईएसआईसी से कुछ राशि का वापस भुगतान होना था। इसी की एवज में निरीक्षक द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी।
विजिलेंस ने आरोपी निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो की एसपी अंजुम आरा ने पुष्टि करते हुए कहा कि हरेक पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने माना कि मामले के तहत आरोपी की संपत्तियों को भी खंगाला जा सकता है।