- भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर रहेगी सब की नजर, पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार हरा चुका है भारत
- 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से ये मैच खेला जाएगा.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से हो गया है। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलकर करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।
अगर वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले पर नजर डालें तो यह दोनों टीमें अभी तक 5 बार भिड़ी है जिसमें हर बार भारत ने बाजी मारी है। इन 5 में से एक मुकाबला टाई रहा था जिसे भारत ने बॉल आउट में जीता था।
टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल
भारतीय टीम टूर्नामेंट में उतरने से पहले 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के साथ और फिर 20 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के साथ वार्म अप मैच खेलेगी। भारत को विश्व का पहला मैच चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेलना है। 31 अक्टूबर को टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 3 नवंबर को अफगानिस्तान के साथ भारत का मैच होगा। 5 और 8 नवंबर को भारतीय टीम टूर्नामेंट में क्वालीफायर मैच जीतकर जगह बनाने वाली टीम के साथ खेलेगी।
सेमीफाइनल और फाइनल का शेड्यूल
- 10 नवंबर: पहला सेमीफाइनल
- 11 नवंबर: दूसरा सेमीफाइनल
- 14 नवंबर: फाइनल
- 15 नवंबर: फाइनल के लिए रिजर्व डे