प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्र सरकार से हर संभव मदद का आग्रह किया

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

पण्डोह और ऑट ब्रिज हिमाचल की पहचान थे, उनका बह जाना दुःखद: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
ख़तरनाक स्थानों पर फ़ंसे लोगों को अतिशीघ्र निकाले सरकार : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
सभी मृतकों के प्रति मेरी संवेदनाएं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
बरसात प्रभावितों को त्वरित सहायता दे सरकार : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश में हुई भारी पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश को देखते हुए केंद्र सरकार से हर संभव मदद करने का आग्रह किया।  पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश से प्रदेश में जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। बारिश की वजह से प्रदेश में जान-माल की भारी क्षति हुई हैं। नेता प्रतिपक्ष  ने बारिश की वजह से हुई मृत्यु पर अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ईश्वर मृतक आत्माओं की शांति और उनके परिजनों को यह असह्य  दुःख  सहन करने की क्षमता प्रदान करें। 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों के फंसे होने की सूचनाएं मिल रही हैं। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि जल्दी से जल्दी उन्हें सुरक्षित निकाला जाए। इसके साथ ही उन्होंने हिमाचल के लोगों से अपील की कि वे बरसात में अपने घर में सुरक्षित रहे, अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। किसी भी संभावित बाढ़ वाली जगह से दूर रहें, अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में बारिश से भारी नुक़सान हुआ है। इस बरसात में पंडोह और ऑट के पुल के भी बह जाने की सूचना मिली। दोनों ही पुल ऐतिहासिक थे। इन दोनों पुलों का भी बह जाना दुःखद है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बारिश की वजह से प्रभावित हुए लोगों को सरकार हर संभव मदद करे। जिन लोगों के घर टूटे हैं, उन्हें तत्काल सहायता दी जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए वहां पर टास्क फ़ोर्स की तैनाती की जाए जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। नेता प्रतिपक्ष ने  सरकार से आग्रह किया कि बारिश सी बंद पड़े रास्तों को को जल्दी से जल्दी खोला जाए, जिससे जन जीवन सुचारू रूप से बहाल हो सके। 


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 10 जुलाई 2023, Aaj Ka Rashifal 10 July 2023: सावन का पहला सोमवार आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत..............

Spaka Newsआज 10 जुलाई सावन के पहले सोमवार पर चंद्रमा का संचार मीन राशि मेष राशि में होने जा रहा है। साथ ही आज रेवती नक्षत्र का प्रभाव रहेगा और गुरु आज शाम धनिष्ठा नक्षत्र के दूसरे चरण में प्रवेश करेंगे। इन ग्रह स्थितियों के बीच आज सावन के पहले […]

You May Like