उपचुनाव के मद्देनजर 10 जुलाई को राजपत्रित अवकाश घोषित किया

Avatar photo Spaka News
Spaka News

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश के तीन विधानसभा क्षेत्रों देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उपचुनाव के लिए मतदान के मद्देनजर इन क्षेत्रों के पंजीकृत मतदाताओं के लिए सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों, शैक्षणिक संस्थानों और औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए 10 जुलाई, 2024 को राजपत्रित अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन इन क्षेत्रों के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी सवैतनिक अवकाश मिलेगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब के जालंधर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के चलते ऊना, कांगड़ा, चंबा और सोलन जिलों में सेवाएं दे रहे पंजाब के पंजीकृत मतदाताओं और उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के चलते सिरमौर और शिमला में सेवाएं दे रहे उत्तराखंड के पंजीकृत मतदाताओं के लिए भी 10 जुलाई को विशेष सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

इन राज्यों में पंजीकृत मतदाता जो सरकारी, अर्ध-सरकारी और औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत हैं, उनके लिए भी विशेष सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इसके अलावा इन विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता जो अन्य स्थानों में काम कर कर रहे हैं, उनके लिए भी विशेष आकस्मिक अवकाश का प्रावधान है।  


Spaka News
Next Post

भाजपा को मिल रहा है हिमाचल के लोगों का आशीर्वाद : जयराम ठाकुर

Spaka Newsप्रेस रिलीज़ 24 जून 2024 : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुरभाजपा को मिल रहा है हिमाचल के लोगों का आशीर्वाद : जयराम ठाकुरउपचुनाव में भाजपा जीतेगी सभी सीटें, कांग्रेस को लोगों ने नकाराकार्टन पर जीएसटी दर घटाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जतायाशिमला : नेता प्रतिपक्ष जयराम ने शिमला […]

You May Like