कांगड़ा: हिमाचल के काँगड़ा जिले में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पटवारी को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी ने एक व्यक्ति जमीन की निशानदेही और खानगी तकसीम करवाने की एवज में रुपयों की मांग कर रहा था। उसे विजिलेंस विभाग की टीम ने जाल बिछाकर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार जगदीश चंद निवासी गांव कुठारना डाकघर कुंदाल तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा ने विजिलेंस विभाग में शिकायत की थी कि एक पटवारी उनसे जमीन की निशानदेही और खानगी तकसीम करवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। ऐसे में जगदीश चंद ने इस बात की शिकायत विजिलेंस से की, जिस पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाने के बाद टीम ने आरोपी पटवारी अश्वनी कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलबीर जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मंगलवार को आरोपी पटवारी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आज का राशिफल 7 दिसंबर 2021, Aaj Ka Rashifal 7 December 2021:इन राशि वालों को मिलेगा मेहनत का परिणाम,खुशियों से भरा होगा इन राशियों का जीवन
Mon Dec 6 , 2021