शिमला,,,राजधानी में चोरों के हौंसले बुलंद हैं। लक्कड़ बाजार में स्थित दुर्गा माता मंदिर में चोरों ने मंदिर के ताले तोड़कर दो गल्लों से सारा चढ़ावा उड़ा लिया। चोरी मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में चोर छोटे बच्चे नजर आ रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मंदिर में चोर पहले भी चोरी को अंजाम दे चुके हैं।
लक्कड़ बाजार में दुर्गा माता मंदिर में चोरों ने दान पेटी तोड़कर चुराया चढ़ावा, CCTV में नज़र आए बच्चे.
