चुनावी माहौल में राजनेता अपने वादे और इरादे दिखा रहे है और विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रख रहे हैं। ऐसे में शिमला से माकपा प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने ऐलान किया है कि विधायक चुने जाने पर वे कर्मचारियों के लिए OPS बहाली तक और आउटसोर्स कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन 26 हजार लागू होने तक कोई वेतन नहीं लेंगे।
उनका कहना है कि कर्मचारियों के हक दिलाने तक विधायकों को भारी भरकम वेतन लेने का कोई हक।
माकपा प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने शिमला में पत्रकार वार्ता में ऐलान किया कि चुनाव जीतने पर OPS बहाली और आउटसोर्स के लिए न्यूनतम वेतन के लागू होने तक वे विधायक का वेतन नहीं लेंगे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए OPS कितना जरूरी है और आउट सोर्स के तहत कार्य कर रहे युवा मात्र सात से आठ हजार वेतन ले रहे हैं। इसलिए विधायकों को लाखों रुपये सेलरी लेने का कोई हक नहीं बनता। इसलिए वह ये फैसला ले रहे है।