जब तक OPS नही दी जायेगी और आउटसौर्स को 26000 नही मिलेगा मैं वेतन नही लूंगा, CPIM प्रत्याशी टकेंद्र पंवर ने की घोषणा.

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

चुनावी माहौल में राजनेता अपने वादे और इरादे दिखा रहे है और विभिन्न मुद्दों पर अपना पक्ष रख रहे हैं। ऐसे में शिमला से माकपा प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने ऐलान किया है कि विधायक चुने जाने पर वे कर्मचारियों के लिए OPS बहाली तक और आउटसोर्स कर्मियों के लिए न्यूनतम वेतन 26 हजार लागू होने तक कोई वेतन नहीं लेंगे।

उनका कहना है कि कर्मचारियों के हक दिलाने तक विधायकों को भारी भरकम वेतन लेने का कोई हक। 

माकपा प्रत्याशी टिकेंद्र पंवर ने शिमला में पत्रकार वार्ता में ऐलान किया कि चुनाव जीतने पर OPS बहाली और आउटसोर्स के लिए न्यूनतम वेतन के लागू होने तक वे विधायक का वेतन नहीं लेंगे। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए OPS कितना जरूरी है और आउट सोर्स के तहत कार्य कर रहे युवा मात्र सात से आठ हजार वेतन ले रहे हैं। इसलिए विधायकों को लाखों रुपये सेलरी लेने का कोई हक नहीं बनता। इसलिए वह ये फैसला ले रहे है।


Spaka News
Next Post

शिमला : संजौली में डंगा गिरा, 2 से 3 लोगों के घायल होने की सूचना.....

Spaka Newsशिमला के अति व्यस्त रहने वाले संजौली उपनगर के चलोन्टी में डंगे के गिरने की सूचना है. डंगे के मलबे की चपेट में 3 से 4 लोग आ गए. जिनको ईलाज के लिए IGMC भेजा गया है. बताया जा रहा है मौके पर कार्य चल रहा था जिसके चलते […]

You May Like