बद्दी थाना के तहत एक व्यक्ति द्वारा अपने दोस्त की गला दबा कर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, जिसे बद्दी पुलिस ने हरियाणा के नवानगर से दबोच लिया है। आरोपी बद्दी से यूपी भागने की फिराक में था। जानकारी के मुताबिक यूपी का संजय कुमार (27) पुत्र प्रेमपाल व राहुल (23) दोनों ही बद्दी के थाना क्षेत्र में किसी निजी उद्योग में काम कर रहे थे और दोनों ही शादीशुदा थे। 15 जनवरी को संजय व राहुल ने अपने कमरे में शराब पी। इस दौरान राहुल ने संजय को बताया कि उसने उसकी (संजय) पत्नी के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए हैं। संजय को इस बात को लेकर राहुल पर गुस्सा आ गया। उसने उसे जमकर शराब पिलाई और जब राहुल नशे में धुत्त हो गया तो उसका गला दबा कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
राहुल को मारने के बाद संजय कमरे से भाग गया। अगले दिन सुबह लगभग 10:30 बजे थाना पंचायत के प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया व पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया, साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की और संजय की तलाश में जुट गई। पुलिस ने रविवार को संजय को बद्दी के साथ हरियाणा की सीमा पर नवानगर में बस का इंतजार करते हुए दबोच लिया। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी संजय को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
I am sure this piece of writing has touched all the internet viewers,
its really really pleasant post on building up
new web site.