शादी के बाद कई लोग हनीमून मनाने के लिए पर्यटन स्थलों पर निकल जाते हैं। ऐसा ही एक पति अपनी पत्नी को शादी के बाद हनीमून पर ले जाने के लिए चोर बन गया। इस पति ने पहले एक बुलेट चुराई और उसके बाद एक दवा कारोबारी के यहां से पैसों से भरा बैग चुरा लिया और फिर पत्नी को बुलेट पर बैठाकर हिमाचल की पर्यटन नगरी मनाली में हनीमून मनाने पहुंच गया।
हनीमून पर पत्नी को कुल्लू मनाली ले जाने का किया था वादा
मामला उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी से उसे हनीमून पर हिमाचल के कुल्लू मनाली ले जाने का वादा किया था। शादी के बाद वह पैसों का इंतजाम नहीं कर पा रहा था। ऐसे में उसने चोरी का फैसला किया। युवक ने पहले एक नई बुलेट चुराई। उसके बाद उसने दवा कारोबारी के यहां से एक पैसों से भरा बैग चुराया इसमें एक लाख 90 हजार रुपए थे।
हिमाचल आकर बंद कर लिया फोन
हालांकि चोरी की यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। बुलेट और पैसे चुराने के बाद युवक पत्नी को लेकर हनीमून मनाने हिमाचल आ पहुंचा, यहां आकर उसने अपना फोन भी बंद कर दिया। वहीं दवा कारोबारी की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई।
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना
दुकान में लगे सीसीटीवी से आरोपी की पहचान की गई। हालांकि आरोपी ने मास्क लगाया था, जिससे पहचान करने में दिक्कत आ रही थी। पुलिस ने आसपास के भी लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। इस दौरान एक फुटेज में आरोपी का पूरा चेहरा दिख गया।
हिमाचल में ट्रेस हुई मोबाइल लोकेशन
पुलिस ने जब आरोपी की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की तो वह हिमाचल में पाई गई। इसी बीच जब युवक पत्नी के साथ कुल्लू मनाली में हनीमून मनाने के बाद वापस मुरादाबाद पहुंचा तो पुलिस ने उसे धर दबोचा। वहीं युवक के पास से बुलेट और 45 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए।
पुलिस खंगाल रही आरोपी का इतिहास
एसपी सिटी अखिलेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी की पहचान हाशिम के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी की निशानदेही पर बुलेट और 45 हजार रुपए बरामद कर लिए हैं। पुलिस हाशिम का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि हाशिम पहले भी चोरी की अन्य घटनाओं को अंजाम दे चुका है।