हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले से दुखद खबर सामने आई है। यहां स्थित धीरा उपमंडल की ग्राम पंचायत घराना के गांव अलसा में आसमानी बिजली की चपेट में आने से जान चली गई। बताया गया कि घटना के वक्त उसकी पत्नी भी उसी के साथ मौजूद थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गई।
बताया गया कि हादसा उस वक्त हुआ जब पति-पत्नी घर के साथ लगती एक पहाड़ी पर पशुचारा काट रहे थे। इस बीच अचानक से मौसम खराब हो गया और जोरदार गर्जना के साथ आसमानी बिजली शख्स के ऊपर जा गिरी। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान देशराज (53) पुत्र चूहड़ू राम के रूप में हुई है।
हादसे के बाद देशराज की पत्नी रंजना देवी ने आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पंचायत व पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद हलका पटवारी, पुलिस और पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। हलका पटवारी ने प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को 10,000 रुपए की फौरी राहत प्रदान की। पुलिस चौकी धीरा के प्रभारी अतिरिक्त उपनिरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने मामले की पुष्टि की है।