कुल्लू जिला मुख्यालय के समीप गांधी नगर में किचन में खाना बनाते समय अचानक आग लगने से पति-पत्नी झुलस गए। घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने दंपति को रैस्कयू कर 108 एम्बुलैंस में क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में झुलसे दंपति की पहचान 47 वर्षीय राज कुमार और 45 वर्षीय आरती देवी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक आरती देवी और उसका पति राज कुमार गैस पर कड़ाही में खाना बना रहे थे कि इस दौरान अचानक आग भड़क गई।
घटना के समय आरती के कपड़ों ने आग पकड़ ली, जिसे बुझाने के लिए राज कुमार ने कोशिश की तो वह भी झुलस गया। दंपति के चीखने-चिल्लाने की आवाजें जब स्थानीय लोगों ने सुनीं तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे तथा दंपति को रैस्क्यू कर अस्पताल पहुचाया। दोनों को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर किया गया है। घायल राज कुमार के भाई संजय कुमार ने बताया कि उसके भाई-भाभी किचन में खाना बना रहे थे कि इस दौरान यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। डाॅक्टर सुमित ने कहा कि आग में झुलसे दंपति काे प्राथमिक उपचार के बाद नरेचौक अस्पताल रैफर किया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल दोनों की हालत खतरे से बाहर है। महिला आग से ज्यादा झुलसी है।