नाहन : हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के नाहन डिपो का कंडक्टर रमेश कुमार नकदी व टिकटिंग मशीन लेकर गायब हो गया है। निगम को उसका कोई अता-पता नहीं लग रहा है। फोन भी स्विच्ड ऑफ मिल रहा है। इसी बीच निगम ने परिचालक रमेश कुमार को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही पुलिस को भी शिकायत दे दी है।
जानकारी के मुताबिक निगम के परिचालक को शुक्रवार दोपहर 2 बजे नाहन-रेणुकाजी-अरलू बस में डयूटी करनी थी, लेकिन वो समय पर नहीं पहुंचा। छानबीन की गई तो पता चला कि उसने पिछले रूट की 8600 रुपए की आमदनी को भी बस अड्डे के कैश काउंटर पर जमा नहीं करवाया है।
अड्डा प्रभारी ने परिचालक से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन सपंर्क न होने पर क्षेत्रीय प्रबंधक के स्तर पर परिचालक को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए गए। हालांकि, जांच जारी है, लेकिन बताया जा रहा है कि परिचालक रूट पर होने वाली आमदनी को कैश काउंटर पर जमा करवाने में भी कोताही बरत रहा था।
उधर, एमबीएम न्यूज नेटवर्क से बातचीत में नाहन डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक संजीव बिष्ट ने परिचालक को निलंबित करने की पुष्टि की है। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि डयूटी पर कोताही व रूट का कैश जमा न करवाने पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि परिचालक का कोई अता-पता नहीं लग रहा। इसके चलते पुलिस को भी तत्काल प्रभाव से शिकायत भेज दी गई है।