बड़ा हादसा टला: HRTC चलती बस के टायर खुले, बाल–बाल बची यात्रियों की जान

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

सोलन जिले में हिमाचल पथ परिवहन निगम की लापरवाही आए दिन सामने आ रही है। अक्सर घिसे हुए टायरों के साथ यह बसें सड़कों पर दौड़ती हुई सवारियों की जान से खिलवाड़ करती नजर आती है।निगम की लापरवाही का उदाहरण उस समय देखने को मिल गया, जब बीशा से बाया धरोट होते हुए सोलन जा रही चलती एचआरटीसी बस के टायर खुल गए।गनीमत रही की बस सीधे रास्ते पर थी और टायर खुलने के बाद टेढ़ी हो कर ही रह गई, अन्यथा सुबह-सुबह कोई बड़ी अनहोनी पेश आ सकती थी। इससे पूर्व भी कई बार आरएम सोलन को बसों की खस्ता हालत के बारे बताया गया है, लेकिन कोई कार्यवाही होती नजर नहीं आ रही है।बस के टायर खुलने से दोनों तरफ जाम लग गया, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों सहित इस रूट पर यातायात बंद है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि एचआरटीसी की लापरवाही की वजह से यह हादसा सामने आया है। उन्होंने कहा कि निगम की बसों का रूटीन चैकअप नहीं होता है, अगर ऐसा होता तो चालक परिचालक सुबह चलने से पहले टायर चैक नहीं करते।उन्होंने कहा कि टायर बदलने की कोई सुविधा भी बस में नहीं है। उधर, इस बारे एचआरटीसी प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि 10 बजे के बाद वर्कशॉप खुलती है। उसके बाद ही टायर बदले जा सकते हैं।वहीं, इस बारे जब आरएम सोलन से बात करनी चाही तो उन्होंने बताया कि वह सरकारी कार्य से शिमला में है।बहरहाल, ये तो साफ है कि यात्रियों की सुरक्षा को निगम तनिक भी गंभीर नहीं है। यदि समय रहते व्यवस्था न सुधारी गई तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।


Spaka News
Next Post

HP Cabinet Decisions: महिलाओं को अप्रैल से 1500  देने को मंजूरी, एसएमसी शिक्षकों को अनुबंध आधार पर लाया जाएगा, जानें बड़े फैसले

Spaka Newsमुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में विधानसभा चुनाव-2022 के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा महिलाओं से किए वायदे को पूरा करते हुए 18 से 59 वर्ष की पात्र महिलाओं को इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि के रूप में […]

You May Like