HRTC बस बिना कंडक्टर के दिल्ली से अंबाला पहुंची,कंडक्टर ने पी ली शराब,जाने पूरी खबर

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

HRTC बस में तैनात कंडक्टर ने बस चलने से पहले दिल्ली में शराब का सेवन कर लिया। बताया गया कि कंडक्टर ने थोड़ी बहुत नहीं अच्छी खासी मात्रा में शराब पी ली थी। ऐसे में उसे इस हालत में बस में नहीं चढ़ाया गया और बस को बिना कंडक्टर ही हमीरपुर के लिए रवाना किया गया। बता दें कि यह बस दिल्ली से हमीरपुर रूट पर चलती है। इसके दिल्ली से रवाना होने का समय शाम 8:30 बजे तय है। वहीं, कंडक्टर के नशे में होने के कारण सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

इस बात की जानकारी एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उपमंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल को भी दी गई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में तैनात तकनीकी प्रबंधक को फोन कर बस चालक के पास वाउचर, वे-बिल और टिकट मशीन देने को कहा। इसके साथ ही बस में सवार यात्रा करने वाले लोगों को दिल्ली बस स्टैंड के काउंटर से ही टिकट लेकर सफ़र करने के निर्देश दिए गए।

ऐसे में बस को अंबाला तक बिना कंडक्टर के ही ले जाना पड़ा। इसके बाद यहां से उपमंडलीय प्रबंधक ने कंडक्टर की वैकल्पिक व्यवस्था की। वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस में कंडक्टर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है और अस्पताल में उसका मेडिकल भी करवाया गया।


Spaka News
Next Post

हिमाचल: 38 वर्षीय शख्स हुआ लापता, 4 मई को निकला था, घरवालों ने मांगी मदद

Spaka News हमीरपुर के उपमंडल भोरंज  की ग्राम पंचायत लुदर महादेव के गांव भजलाह से 4 मई से अशोक कुमार उर्फ बॉबी (38) घर से लापता हो गया है। 4 मई को शाम के समय घर से चला गया और उसके बाद घर वापस नहीं आया है। मिली जानकारी के अनुसार लापता चल […]

You May Like