HRTC बस हुई हादसे का शिकार,चलती बस के पिछले दोनों टायर खुले……….

Avatar photo Spaka News
Spaka News

मंडी : हिमाचल प्रदेश में जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही एचआरटीसी बस के टायरों का हिस्सा अचानक खुल गया। बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क पर धड़ाम करके आ गिरी। बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एचआरटीसी की सेमी डिलक्स बस का चलते-चलते पिछले टायरों का पूरा हिस्सा ही खुल गया और बस की पूरी बॉडी जोर से सड़क पर धड़ाम करके आ गिरी। गनीमत यह रही कि बस नियंत्रित हो गई और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्हें दूसरी बस में बैठाकर आगे भेज दिया गया है।

हादसे के बाद नियंत्रित हो गई बस
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की यह बस आज सुबह जोगिंद्रनगर से अमृतसर जा रही थी। नेरी के पास जैसे ही बस पहुंची तो अचानक बस के पिछले वाले टायरों का पूरा हिस्सा ही बस से अलग हो गया। इससे बस में सवार यात्रियों में खलबली मच गई। हादसे के बाद बस नियंत्रित हो गई और बड़ा हादसा टल गया।

जब इस बारे में एचआरटीसी मंडी के डीएम विनोद ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि जो हिस्सा खुला है उसे डिफरेंशियल टयूब कहा जाता है। अमूमन यह खुलती नहीं है, लेकिन यह किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। टेक्निकल टीम को मौके पर भेज दिया गया है। सारी विषय की जांच की जा रही है। सभी सवारियों को निगम की दूसरी बस में भेज दिया गया है।


Spaka News
Next Post

आज का राशिफल 20 अप्रैल 2024, Aaj Ka Rashifal 20 April 2024 : कल शनिदेव की कृपा से इन 5 राशियों को होगा जबर्दस्‍त लाभ, धन प्राप्ति के बने हैं योग.......

Spaka Newsराशिफल के माध्यम से विभिन्न काल-खण्डों के बारे में भविष्यवाणी की जाती है। राशिफल एक प्रकार का ज्योतिषीय विश्लेषण होता है जिसमें एक व्यक्ति के जन्म की तिथि, समय और स्थान के आधार पर उनके भविष्यफल का विवरण प्रदान किया जाता है। यह विश्लेषण व्यक्ति की राशि के आधार […]

You May Like

Open

Close