HPU का 4 दिव्यांग पीएचडी स्कॉलर्स ने बढ़ाया मान, मिली UGC की राष्ट्रीय फेलोशिप…………..

Avatar photo Vivek Sharma
Spaka News

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की दृष्टिबाधित पीएचडी स्कालर मुस्कान समेत 4 दिव्यांग शोधार्थियों को इस वर्ष यूजीसी की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फैलोशिप मिली है। एचपीयू के कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल ने इसे विश्वविद्यालय की एक उपलब्धि बताते हुए फैलोशिप विजेता शोधार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों से विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ाते हैं। विश्वविद्यालय के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी प्रो. अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जानीमानी युवा गायिका और संगीत में पीएचडी कर रही मुस्कान के अलावा योग में शोधार्थी विनोद योगाचार्य, एवं कामर्स विषय में पीएचडी कर रहे रजनीश को दिव्यांग शोधार्थियों के लिए के यूजीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली राष्ट्रीय फैलोशिप मिली है। यह यूजीसी की जूनियर रिसर्च फैलशिप के समकक्ष होती है।

मैनेजमेंट के एक शोधार्थी को भी यह फैलोशिप मिली

मैनेजमेंट के एक शोधार्थी को भी यह फैलोशिप मिली है। लेकिन वह अब एक बैंक में उच्च पद पर कार्यरत हैं, इसलिए उनकी पात्रता समाप्त हो गई है। विश्वविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए निशुल्क शिक्षा एवं हास्टल, टाकिंग साफ्टवेयर से लैस कंप्यूटरों वाला सुगम्य पुस्तकालय और पीएचडी में हर विभाग में एक सीट का आरक्षण होने के कारण शोधार्थियों की संख्या भी काफी बढ़ी है। उन्हें हास्टल से विश्वविद्यालय परिसर लाने और वापस छोड़ने के लिए वैन की सुविधा भी दी गई है। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय के पांच दिव्यांग विद्यार्थियों को यह फेलोशिप प्राप्त हुई थी। कुलपति प्रोफेसर सत प्रकाश बंसल दिव्यांग विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय दिव्यांग विद्यार्थियों को दी जा रही सुविधाओं के मामले में देशभर में एक विशेष स्थान रखता है।


Spaka News
Next Post

हिमाचल प्रदेश में जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया

Spaka Newsभारत सरकार ने वर्ष 2021 से जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी ‘बिरसा मुंडा’ की जयंती के अवसर पर 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। बिरसा मुंडा न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी, बल्कि समाज सुधारक थे जिन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार की शोषणकारी व्यवस्थाओं के […]

You May Like

Open

Close